सीतामढ़ी में बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
- Post By Admin on Dec 14 2024

सीतामढ़ी : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। यह परीक्षा 12:00 बजे से 2:00 बजे तक एकल पाली में 22 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने हिस्सा लिया।
परीक्षा के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी रिची पांडेय और पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी लगातार सक्रिय रहे और प्रशासनिक व्यवस्था की कड़ी निगरानी रखी गई। दोनों अधिकारियों ने कमला बालिका उच्च विद्यालय और एमपी हाई स्कूल जैसे प्रमुख परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। जहां उन्होंने परीक्षा की स्थिति का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
शांतिपूर्ण और कदाचाररहित परीक्षा संचालन के लिए प्रशासन द्वारा हर स्तर पर माकूल व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। परीक्षा केंद्रों पर काफी संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी नियुक्त किए गए थे, ताकि किसी भी तरह की अनुशासनहीनता या गड़बड़ी से बचा जा सके। इसके अतिरिक्त नियंत्रण कक्ष द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही थी। इस प्रकार सीतामढ़ी जिले में 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा बिना किसी अव्यवस्था के शांति से संपन्न हो गई, जो प्रशासन की सख्त निगरानी और तत्परता का परिणाम रही।