बाढ़ प्रभावित इलाके को लेकर 31 स्वास्थ्य शिविरों का किया जा रहा है संचालन

  • Post By Admin on Oct 04 2024
बाढ़ प्रभावित इलाके को लेकर 31 स्वास्थ्य शिविरों का किया जा रहा है संचालन

मुजफ्फरपुर : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देशानुसार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कुल 31 स्वास्थ्य शिविरों का संचालन किया जा रहा है। इन शिविरों में अब तक 798 मरीजों का इलाज किया गया है और मुफ्त दवा वितरण की भी व्यवस्था की गई है। प्रभावित क्षेत्रों में 6 मोबाइल मेडिकल टीमें और 6 एंबुलेंस की सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।

सिविल सर्जन और जिला कार्यक्रम प्रबंधक को जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया है कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और नियमित रूप से शिविरों की निगरानी की जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य शिविरों की संख्या बढ़ाई जाए और ग्रामीण, दुर्गम क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हों। इन क्षेत्रों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ नाव के जरिए पहुंच रहे हैं, ताकि सुदूरवर्ती इलाकों में भी लोगों का इलाज हो सके।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि बाढ़ का पानी घटते ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तेजी से किया जाए, ताकि जलजनित बीमारियों और महामारी को फैलने से रोका जा सके। प्रखंड और पंचायत स्तर पर टीमों का गठन कर छिड़काव के लिए विस्तृत योजना तैयार की जा रही है। इसके साथ ही, सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को भी आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि किसी भी प्रभावित व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहना पड़े और इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।