सशक्त फाउंडेशन और आईटीसी द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
- Post By Admin on Feb 11 2025

मुजफ्फरपुर : सशक्त फाउंडेशन एवं आईटीसी द्वारा संचालित ‘बाउंस ऑफ जॉय’ कार्यक्रम के तहत जिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन न्यू इंडियन क्रिकेट अकादमी, शाहबाजपुर में रविवार को किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बाउंस ऑफ जॉय रेड और एमडीसीए किंग मुजफ्फरपुर के बीच रोमांचक मैच हुआ, जिसमें बीओजे रेड विजेता रहा और एमडीसीए किंग उपविजेता बना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांटी प्रखंड प्रमुख कृपाशंकर शाही ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवा क्रिकेटरों को आगे बढ़ने और बिहार का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करती हैं।
खिलाड़ियों और अतिथियों का स्वागत सशक्त फाउंडेशन के निदेशक प्रभात कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्यक्रम प्रबंधक अमित चंद्र चौधरी ने किया। मंच संचालन कार्यक्रम प्रबंधक शालिनी रंजन ने किया, जबकि आयोजन का सफल संयोजन मुख्य कोच रोहित कुमार ने किया।
प्रतियोगिता में अंपायर राहुल भारद्वाज और युवा प्रशिक्षक सौरव, अभिषेक कुमार, शाहनवाज आलम, आयुष गुप्ता, उत्तम पांडे, दीपक कुमार एवं विवेक सिंह की भूमिका सराहनीय रही। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनों को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।