मुजफ्फरपुर में अंधेरे के साए में चक्कर मैदान रोड, स्ट्रीट लाइट नहीं होने से बढ़ रही अपराध की आशंका
- Post By Admin on Jan 25 2026
मुजफ्फरपुर: शहर के बीचोंबीच स्थित और चक्कर मैदान रोड के नाम से पहचाना जाने वाला इलाका रात होते ही मानो गुमनामी के अंधेरे में डूब जाता है। दिनभर जिस सड़क पर पैदल यात्रियों से लेकर दुपहिया और चारपहिया वाहनों की लगातार आवाजाही बनी रहती है, वही सड़क शाम ढलते ही डर और असुरक्षा का कारण बन जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय इस मार्ग से गुजरना किसी भय से कम नहीं लगता।
चक्कर मैदान रोड से रोजाना सैकड़ों छात्र-छात्राएं शाम में अंधेरा होने के बाद कोचिंग संस्थानों में पढ़ने जाते और लौटते हैं। इसके बावजूद इस पूरे मार्ग पर एक भी स्ट्रीट लाइट का न होना गंभीर सवाल खड़े करता है। अंधेरे में सड़क पर चलना न केवल दुर्घटना की आशंका बढ़ाता है, बल्कि असामाजिक तत्वों के लिए भी यह स्थिति अनुकूल बन जाती है। अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों में इसे लेकर गहरी चिंता देखी जा रही है।
लोगों का कहना है कि अगर इस अंधेरे में किसी के साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसकी जिम्मेदारी आखिर किसकी होगी? चौंकाने वाली बात यह है कि सैन्य क्षेत्र से सटे होने के बावजूद यह इलाका नगर निगम के दायरे में आता है, फिर भी यहां बुनियादी सुविधा के तौर पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं की गई है। इससे प्रशासनिक उदासीनता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि कई बार संबंधित विभागों को इस समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई। शहर के बीच स्थित इस महत्वपूर्ण सड़क की उपेक्षा से साफ जाहिर होता है कि जनसुरक्षा को लेकर जिम्मेदार संस्थाएं गंभीर नहीं हैं। लोगों ने नगर निगम और जिला प्रशासन से जल्द से जल्द चक्कर मैदान रोड पर पर्याप्त स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है, ताकि राहगीरों, छात्रों और स्थानीय निवासियों को रात के समय सुरक्षित माहौल मिल सके।