बिहार की दोनों टीमों ने किया अगले राउंड में प्रवेश
- Post By Admin on Oct 18 2024

मुजफ्फरपुर : तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में 16 से 19 अक्टूबर तक आयोजित 11वीं जूनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप एवं तृतीय मिक्स नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन बिहार की बालक एवं बालिका टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है।
गुरुवार को हुए लीग मुकाबलों में बिहार बालक टीम ने महाराष्ट्र को 8–2 के बड़े अंतर से हराया। इसके अलावा, बिहार ने अपने दूसरे मुकाबले में तेलंगाना को 10–3 से शिकस्त दी। बालिका वर्ग में भी बिहार ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए तेलंगाना को 1–0 से मात दी।
बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने जानकारी दी कि मैचों का आयोजन दिन-रात चल रहा है। अन्य मुकाबलों में, तमिलनाडु ने दिल्ली को 11–0 से पराजित किया, मध्यप्रदेश ने उत्तराखंड को 3–2 से हराया, जबकि कर्नाटक ने महाराष्ट्र को 3–2 से हराया। बालिका वर्ग में उत्तर प्रदेश ने महाराष्ट्र को 4–2 से और तमिलनाडु ने मध्यप्रदेश को 4–1 से हराकर जीत हासिल की।
आयोजन के चेयरमैन मनीष कुमार और आयोजन अध्यक्ष प्रो. ओंकेश्वर कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक हो रहा है, जिसमें आयोजन समिति के सदस्य प्रो. अजय, रागनी ठाकुर, अभिषेक अभिमन्यु समेत अन्य सदस्य भी सहयोग कर रहे हैं।