बिहार का लाल बना वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हेड कोच

  • Post By Admin on Mar 24 2025
बिहार का लाल बना वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप में भारतीय टीम का हेड कोच

वैशाली: बिहार के सोनपुर के रहने वाले राहुल श्रीवास्तव ने एक बार फिर राज्य का नाम रौशन किया है। कराटे की दुनिया में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल को अब वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप 2025 में भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। यह चैंपियनशिप रूस में 5 से 8 अप्रैल के बीच आयोजित होगी। उनकी इस उपलब्धि से न केवल वैशाली बल्कि पूरे बिहार में खुशी की लहर है।

20 साल का अनुभव, कई गोल्ड मेडल अपने नाम

राहुल श्रीवास्तव पिछले 20 वर्षों से कराटे में सक्रिय हैं और कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार व भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वे पहले भी बिहार कराटे टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं और उनकी ट्रेनिंग में कई युवा खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

2005 में शुरू किया कराटे का सफर

हरिहर क्षेत्र सोनपुर के भरपुरा गांव के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले राहुल ने 2005 में कराटे की दुनिया में कदम रखा। कड़ी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने न केवल खुद को एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित किया बल्कि अब भारतीय टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी भी संभालने जा रहे हैं।

बिहार के युवाओं के लिए प्रेरणा

राहुल ने बताया कि बिहार में कराटे को लेकर जागरूकता कम थी, लेकिन अब स्थिति बदल रही है। उन्होंने कई खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने के लिए तैयार किया है। राहुल का कहना है, "मैं चाहता हूं कि बिहार के युवा भी मार्शल आर्ट्स में आगे बढ़ें और देश का नाम रोशन करें।" राहुल की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, दोस्त और राज्य के खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाईयां दी हैं।