गांधी मैदान में खेल का महासंग्राम : बाउंस ऑफ जॉय फुटबॉल टूर्नामेंट में बैरिया एफसी विजेता

  • Post By Admin on Jan 27 2026
गांधी मैदान में खेल का महासंग्राम : बाउंस ऑफ जॉय फुटबॉल टूर्नामेंट में बैरिया एफसी विजेता

मुजफ्फरपुर : आईटीसी एवं सशक्त फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में “बाउंस ऑफ जॉय” कार्यक्रम के अंतर्गत 26 एवं 27 जनवरी 2026 को ऐतिहासिक गांधी मैदान, केशोपुर, सकरा (मुजफ्फरपुर) में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

दो दिनों तक चली इस रोमांचक प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। इनमें एस मुजफ्फरपुर, ठक्कर बापा एफसी, रॉयल सिस्टम एफसी, न्यू टाइगर, पुलिस स्वयं फुटबॉल एकेडेमी, स्टूडेंट क्लब सहित अन्य टीमें शामिल रहीं। फाइनल मुकाबले में बैरिया एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि केशोपुर बाबू एफसी उपविजेता रही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सकरा विधानसभा के माननीय विधायक श्री आदित्य कुमार उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में सकरा के पूर्व प्रमुख डॉ. श्याम कल्याण, डॉ. विमोहन कुमार, केशोपुर के मुखिया श्री दिनेश कुमार पुष्पम, अशोक राय, पप्पू कुमार, संतोष कुमार सिंह, भजनानंद व्यास एवं मोहम्मद सैयद शामिल रहे। प्रतियोगिता के मैचों में रेफरी की भूमिका मोहम्मद सैयद ने निभाई।

सशक्त फाउंडेशन के निदेशक श्री प्रभात कुमार ने खिलाड़ियों एवं दर्शकों को संबोधित करते हुए खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में माननीय विधायक ने खेलों के विकास के लिए इस तरह के आयोजनों की सराहना करते हुए आईटीसी एवं सशक्त फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।

केशोपुर के मुखिया श्री दिनेश कुमार पुष्पम ने कहा कि पहली बार इस मैदान में किसी विधायक का आगमन हुआ है, जिससे क्षेत्रवासियों को गर्व की अनुभूति हो रही है।

प्रतियोगिता के दौरान करण कुमार, प्रवीन उरांव, अंकित कुमार, हुसैन अब्बास और सुनील उरांव ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर दर्शकों की सराहना बटोरी।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में सशक्त फाउंडेशन की कार्यक्रम प्रबंधक शालिनी रंजन, सहायक प्रबंधक अमित चन्द्र चौधरी, कोच रोहित कुमार, शहनवाज आलम, दीपक कुमार, मणिराज कुमार एवं अंशुमान जयसवाल की भूमिका सराहनीय रही।