एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के लिए एथलेटिक्स ट्रायल संपन्न, 65 खिलाड़ियों ने लिया भाग

  • Post By Admin on Jun 27 2025
एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के लिए एथलेटिक्स ट्रायल संपन्न, 65 खिलाड़ियों ने लिया भाग

मुजफ्फरपुर : बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के निर्देश पर एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए बालक एवं बालिकाओं के एथलेटिक्स वर्ग में दो दिवसीय चयन प्रक्रिया का आयोजन 26 और 27 जून को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, सिकंदरपुर में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस ट्रायल में मुजफ्फरपुर सहित आसपास के जिलों वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर और समस्तीपुर के कुल 65 खिलाड़ियों (बालक वर्ग 40 और बालिका वर्ग 25) ने हिस्सा लिया।

खिलाड़ियों की शारीरिक क्षमता की हुई जांच

जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि यह चयन प्रक्रिया 12 से 14 वर्ष के आयु वर्ग के लिए आयोजित की गई थी। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों का बैटरी टेस्ट लिया गया जिसमें वजन, ऊंचाई, शटल रन, 30 मीटर रेस, वर्टिकल जंप, ब्रॉड जंप, फ्लेक्सिबिलिटी टेस्ट और 800 मीटर दौड़ जैसे शारीरिक परीक्षण शामिल रहे।

चयनित खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से आवासीय प्रशिक्षण सुविधा दी जाएगी, जिससे वे एथलेटिक्स क्षेत्र में उच्च स्तर पर प्रदर्शन कर सकें।

चयन प्रक्रिया में रहा विशेषज्ञों का मार्गदर्शन

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से ऋचा राज, स्वेता कुमारी और विजय संत्रवान ने ऑफिशल्स के रूप में खिलाड़ियों का परीक्षण किया। वहीं स्थानीय स्तर पर शारीरिक शिक्षकों करुणेश कुमार, कुंदन राज, रामकुमार राय शर्मा, अभिजीत आनंद, लालाबाबू सिंह, मिथलेश कुमार, प्रवीण वर्मा, श्वेताभ खान और अंकुश कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर भानु प्रिया, अवधेश कुमार और विक्की कुमार भी उपस्थित रहे और आयोजन की व्यवस्था में सहयोग किया।

खेल प्रतिभाओं को मिलेगा नया मंच

दोपहर तक चले चयन कार्यक्रम के बाद जिला खेल कार्यालय ने आशा जताई कि इस प्रक्रिया के जरिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से निकल रहे प्रतिभावान खिलाड़ी अब राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षण के बल पर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

इस चयन प्रक्रिया को लेकर जिले में खेल प्रेमियों के बीच उत्साह देखा गया और इसे स्थानीय स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।