नेशनल कराटे चैंपियनशिप में आदित्य राज ठाकुर ने देश का नाम किया रौशन

  • Post By Admin on May 22 2024
नेशनल कराटे चैंपियनशिप में आदित्य राज ठाकुर ने देश का नाम किया रौशन

मुजफ्फरपुर : 16 से 21 मई, 2024 तक काठमांडू, नेपाल में आयोजित होने वाली 10 वीं माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप : 2024 के लिए भारतीय टीम अंतरराष्ट्रीय कराटे में शामिल आदित्य राज ठाकुर ने जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रौशन किया है। 

आदित्य राज ठाकुर ने बताया कि 10 वीं माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप : 2024 के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने 6 पदक जीते जिसमें एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं। इस अवसर पर भारतीय टीम के मुख्य कोच शिहान ई राहुल श्रीवास्तव को नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल, नेपाल के सचिव टांका लाल घीसिंग द्वारा बेस्ट कोच का अवार्ड प्राप्त हुआ।

इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव शिल्पी सोनम, संयुक्त सचिव आसिफ अनवर, कोच सूरज पंडित, टीम मैनेजर नीतीश कुमार सदस्य उपासना आनंद, सूबेदार चंद्र प्रकाश, प्रियंका सिंह ओमप्रकाश मेहता, सरला श्रीवास युवा मंडल की सचिव अदिति ठाकुर, अध्यक्ष सुमन कुमारी, सरला श्रीवास सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक कठपुतली कलाकार सुनील सरला, चाइल्डसेफ़ के सचिव जयचंद्र कुमार, कठपुतली कला केन्द्र की सचिव प्रीति कुमारी, विंध्यवासनी देवी लोक कला संस्कृति मंच की अध्यक्ष लोक गायिका अनीता कुमारी, परफेक्ट सोल्यूशन सोसाइटी के सचिव अनिल कुमार ठाकुर, सेवादार मंच के संयोजक साई सेवादार अविनाश कुमार ने 10 वीं माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप : 2024 में आदित्य राज ठाकुर को कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रौशन करने के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।