अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में मुजफ्फरपुर के आदित्य कर रहे बेहतरीन प्रदर्शन
- Post By Admin on May 19 2024

मुजफ्फरपुर : 16 से 21 मई, 2024 तक काठमांडू, नेपाल में आयोजित होने वाली 10 वीं माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप : 2024 में मालीघाट मुजफ्फरपुर बिहार के निवासी आदित्य राज ठाकुर का चयन भारतीय टीम में हुआ है।
आदित्य राज ठाकुर अनिल कुमार ठाकुर एवं बबीता ठाकुर के पुत्र हैं। आदित्य राज ठाकुर 10 सदस्यीय टीम इशिका मेहता, कुमारी अनन्या, शिवानी, परिधि प्रिया, तन्मय श्रीवास्तव, सन्नी श्रीवास्तव नीरज कुमार व नितेश कुमार के साथ शामिल हैं और बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
टीम के साथ मुख्य कोच राहुल श्रीवास्तव एवं टीम मैनेजर नीतीश कुमार साथ हैं। इंडिया जेन डू शिन कराटे फेडरेशन के उपाध्यक्ष सुनील कुमार, सचिव शिल्पी सोनम, संयुक्त सचिव आसिफ अनवर, कोच सूरज पंडित, सदस्य उपासना आनंद, सूबेदार चंद्र प्रकाश, प्रियंका सिंह ओमप्रकाश मेहता ने 10 वीं माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप : 2024 में बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।