अदिति ठाकुर ने जीता गोल्ड, सवात फेडरेशन कप में चमकी बिहार की चमक

  • Post By Admin on Jul 07 2024
अदिति ठाकुर ने जीता गोल्ड, सवात फेडरेशन कप में चमकी बिहार की चमक

मुजफ्फरपुर : सरला श्रीवास युवा मंडल की सचिव अदिति ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में आयोजित सवात फेडरेशन कप में गोल्ड मैडल जीतकर मुजफ्फरपुर और बिहार का नाम रोशन किया। इस सफलता पर सरला श्रीवास युवा मंडल की अध्यक्ष सुमन कुमारी, सामाजिक सांस्कृतिक शोध संस्थान के संयोजक सुनील सरला, चाइल्डसेफ के सचिव जयचंद्र कुमार, कठपुतली कला केन्द्र की सचिव प्रीति कुमारी, संजीवनी संस्थान के नदीम खान, परफेक्ट सॉल्यूशन सोसाइटी के अनिल कुमार ठाकुर, सरला श्रीवास सोशल कल्चरल रिसर्च फाउंडेशन के धीरज कुमार, और अमन चिल्ड्रेन स्कूल की प्राचार्य बबीता ठाकुर ने अदिति को बधाई दी।

अदिति ठाकुर ने 5 से 8 जुलाई 2024 तक हिमाचल प्रदेश के मंडी इंडोर स्टेडियम में आयोजित 7वें नेशनल सवात (फ्रेंच बॉक्सिंग) फेडरेशन कप-2024 में बिहार टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में बिहार से 22 सदस्यीय टीम शामिल थी, जिसमें अदिति ठाकुर के साथ अदिति सिंह, श्रीष्टी भारद्धाज, शीजा अफरोज़, उपासना आनंद, ज्योति कुमारी, आकाश राजा, मोहम्मद अदनान हाशमी, विराट राज, उज्जवल कुमार, रितेश रंजन, सौरभ कुमार, आयुष्मान अभिमन्यु सिंह, यश राज, आशिष कुमार, आदित्य कुमार गौतम, नासिर फिरोज, नीरज कुमार, मोहम्मद नुरैन कौसर, और काशिफ हुसैन शामिल थे।

टीम का नेतृत्व राज्य सवात संघ, बिहार के सचिव शिहान ई राहुल श्रीवास्तव और टीम मैनेजर सेंडाई सुनिल कुमार ने किया। सभी खिलाड़ियों को रास वर्ल्ड द्वारा बिहार की जर्सी प्रदान की गई। अदिति ठाकुर की इस उपलब्धि ने मुजफ्फरपुर में गर्व की लहर पैदा कर दी है।