11वीं नॉर्थ ईस्ट इंडिया जीत कुडो (मार्शल आर्ट्स) चैंपियनशिप 2024 में मुजफ्फरपुर के 8 छात्रों ने जीते 8 मेडल

  • Post By Admin on Dec 05 2024
11वीं नॉर्थ ईस्ट इंडिया जीत कुडो (मार्शल आर्ट्स) चैंपियनशिप 2024 में मुजफ्फरपुर के 8 छात्रों ने जीते 8 मेडल

मुज़फ्फरपुर : 11वीं नॉर्थ ईस्ट इंडिया जीत कुडो (मार्शल आर्ट्स) चैंपियनशिप 2024 का आयोजन गुवाहाटी स्थित कॉटन यूनिवर्सिटी में हुआ। इस प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर के एक्सट्रीम मार्शल आर्ट्स के कोच पवन कुमार के मार्गदर्शन में कुल 8 छात्रों ने भाग लिया। इन छात्रों ने अपनी शानदार प्रदर्शन से संस्था का नाम रोशन किया। जिसमें 5 छात्रों ने गोल्ड मेडल और 3 छात्रों ने सिल्वर मेडल हासिल किए।

चैंपियनशिप में मिलने वाली सफलता में अघोरिया बाजार शाखा की दृष्टि भारद्वाज ने गोल्ड मेडल और भूमिजा सिन्हा ने सिल्वर मेडल, मलिघाट शाखा से में. आतिफ ने गोल्ड मेडल, आदित्य राज ने सिल्वर, द आर्क स्कूल सादातपुर से अलीशा धनाश्री, आमिर धनराज और जान्हवी रंजन ने गोल्ड मेडल और आदर्श कुमार ने सिल्वर मेडल जीतकर अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया और यह दिखाया कि वह भविष्य में बड़े स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार हैं।

इस प्रतियोगिता ने न केवल इन छात्रों की क्षमता को उजागर किया, बल्कि एक्सट्रीम मार्शल आर्ट्स संस्था को भी सम्मानित किया। जो इन बच्चों को उचित प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान करती है। कोच पवन कुमार ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भागीदारी से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनकी शारीरिक तथा मानसिक क्षमता का विकास होता है।

इस चैंपियनशिप में मुजफ्फरपुर के छात्रों ने जीते गए गोल्ड और सिल्वर मेडल से यह साबित कर दिया कि सही मार्गदर्शन और कठिन मेहनत के साथ किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। एक्सट्रीम मार्शल आर्ट्स की टीम और कोच पवन कुमार की मेहनत के परिणामस्वरूप, इन बच्चों ने न केवल अपनी व्यक्तिगत सफलता हासिल की बल्कि पूरे शहर और राज्य का नाम भी रौशन किया है।