श्री श्याम फागन मेलो का तीन दिवसीय भक्ति कार्यक्रम 9 से शुरू

  • Post By Admin on Mar 08 2025
श्री श्याम फागन मेलो का तीन दिवसीय भक्ति कार्यक्रम 9 से शुरू

लखीसराय : जिले के पुरानी बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर के सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री श्याम फागन मेलो का तीन दिवसीय भक्ति कार्यक्रम 9 मार्च से शुरू हो जाएगा। यह भव्य आयोजन 11 मार्च तक जारी रहेगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष विजय बंका, मंत्री रेखा शर्मा और कोषाध्यक्ष श्रवण संथालीया ने बताया कि इस कार्यक्रम की शुरुआत आज 9 मार्च को एक भव्य निशान शोभा यात्रा से होगी, जो सुबह शहर के प्रमुख मार्गों से होकर निकलेगी। इसके बाद मंदिर में निशान पूजन, ज्योति पूजन और भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर संगीतमय सुंदरकांड की प्रस्तुति भी दी जाएगी, जिसे प्रसिद्ध कलाकार निखिल शर्मा, महिला भजन गायिका अर्जना टिबरेवाल और अंजू टेकरीवाल द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतिम दिन 11 मार्च को भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया जाएगा। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम लखीसराय के भक्तों के लिए एक विशेष धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन साबित हो रहा है, जिसमें स्थानीय लोग बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।