माँ जीण शक्ति मंगलपाठ व भजनोत्सव का सफल आयोजन, भक्तों ने लिया भव्य प्रसाद का आनंद
- Post By Admin on Jan 04 2026
मुजफ्फरपुर : स्थानीय शुभ करण केडिया सभागार, उत्तर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स परिसर में रविवार को माँ जीण शक्ति मंगलपाठ एवं भजनोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्री जीण माता भक्त मंडल ट्रस्ट, मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में किया गया, जो 5 बजे से देर रात तक श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ।
मंगलपाठ कार्यक्रम के मुख्य यजमान सुशील कुमार अग्रवाल एवं श्रीमती सुमीता अग्रवाल रहे। आचार्य विष्णु शर्मा (उपाध्यक्ष समिति) द्वारा विधिवत यज्ञ व पूजा संपन्न कराई गई। भागलपुर से आए मंगलपाठ वाचक राहुल सोनी एवं अंकिता शर्मा ने 201 महिलाओं के साथ संगीतमय मंगलपाठ प्रस्तुत किया, जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति के रूप में कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा भव्य नृत्य नाटिका का मंचन किया गया, जो दर्शकों के लिए अपूर्व और आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं भजन प्रवाहक सौरभ शर्मा की भजनों की प्रस्तुति पर “चौसठ योगिनी माई के मंदिर में रमजाय” जैसे भजनों पर भक्त झूमते नजर आए।
माँ जीण भवानी के दरबार में भव्य श्रृंगार के साथ 101 सवामणी एवं छप्पन भोग का प्रसाद अर्पित किया गया। आयोजन संयोजक हिमांशु पालड़ीवाल के नेतृत्व में समिति के संरक्षक अनूप कंकरानिया, डॉ. रमेश केजरीवाल, अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, सचिव दीपक टेकरीवाल, कोषाध्यक्ष सुरेश केजरीवाल सहित समिति के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई। समारोह का सुचारु संचालन राज कुमार दारूका, पप्पु सिंघानिया, शिव रतन कृष्ण एवं मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का समापन देर रात तक चले महाप्रसाद भंडारे के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर माँ जीण भवानी की कृपा प्राप्त की। आयोजन को लेकर पूरे परिसर में भक्तिमय और उल्लासपूर्ण माहौल बना रहा।