भव्य पालकी यात्रा से शुरू होगी शिरडी साईं बाबा का सप्तम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

  • Post By Admin on Apr 18 2025
भव्य पालकी यात्रा से शुरू होगी शिरडी साईं बाबा का सप्तम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

लखीसराय : चितरंजन रोड स्थित श्री साईं मंदिर से शनिवार की शाम भव्य पालकी यात्रा के साथ शिरडी साईं बाबा के सप्तम वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ होगा। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

पालकी यात्रा शाम को साईं मंदिर से शुरू होकर थाना चौक, मेन रोड होते हुए बड़ी दुर्गा स्थान तक जाएगी और पुनः चितरंजन रोड होते हुए मंदिर लौटेगी। इस दौरान ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठेगा। महिला श्रद्धालुओं की विशेष सहभागिता के साथ साईं भजन पर झूमते भक्त यात्रा में उत्साह भरेंगे। आयोजकों ने सभी साईं भक्तों से इस पालकी यात्रा में भाग लेने की अपील की है, ताकि वे बाबा की कृपा प्राप्त कर सकें।

कार्यक्रम के दूसरे और तीसरे दिन यानी 20 और 21 अप्रैल को सोनपुर, पटना की प्रसिद्ध कथावाचिका सरोज तिवारी द्वारा श्री साईं संगीतमय कथा की प्रस्तुति दी जाएगी। सरोज तिवारी न केवल अपनी सुरीली आवाज और भजनों के लिए प्रसिद्ध हैं, बल्कि उन्होंने साईं बाबा पर पुस्तक भी लिखी है।

इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और आकर्षक सजावट से सजाया गया है। कथा पंडाल भी पूरी तरह तैयार है, जबकि मंदिर परिसर में रंग-रोगन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। "सबका मालिक एक" और "श्रद्धा-सबुरी" के संदेश के साथ श्रद्धालु साईं बाबा के प्रति अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन श्री साईं मंदिर निर्माण समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक सुनैना शर्मा कर रही हैं। सचिव गंगाराम सहित राजाराम सिंह, राजू शर्मा, रामानुज प्रसाद सिंह और अमित शर्मा आयोजन को सफल बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से तन-मन-धन से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।