पुरानी बाजार में कांवड़ियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन, 1500 श्रद्धालुओं हेतु व्यवस्था

  • Post By Admin on Aug 04 2024
पुरानी बाजार में कांवड़ियों के लिए सेवा शिविर का आयोजन, 1500 श्रद्धालुओं हेतु व्यवस्था

मुजफ्फरपुर : रविवार को "सोशल वर्कर फॉर विमेन इंपावरमेंट" और "महादेव सेवा दल" के संयुक्त तत्वाधान में पुरानी बाजार में सेवा शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1500 कांवड़ियों को भोजन कराया गया और उनके आराम करने की व्यवस्था की गई। शिविर में कांवड़ियों को शरबत, चाय, बिस्किट, पानी, और दवाइयां भी वितरित की गईं। 

महादेव सेवा दल और सोशल वर्कर की टीम ने घायल कांवड़ियों की मरहम पट्टी की और उनकी सेवा में पूरी श्रद्धा दिखाई। कांवड़ियों के साथ आए छोटे बच्चों को बिस्किट और टॉफी भी दी गई, जिससे बच्चे भी खुश नजर आए। 

इस सेवा शिविर में संस्था की फाउंडर बबली, अध्यक्ष रानू गुप्ता, सेक्रेटरी पूनम गुप्ता, एडिटर मीरा जायसवाल, कोषाध्यक्ष डॉ. बेनु वर्तिका, मीना गुप्ता, श्रुति श्रेया, अनीता सिंघानिया, पलक अग्रवाल, और महादेव सेवा दल टीम के सदस्य राहुल कुमार झा, राजू, शिवम जी, आकाश, निशु, और छोटू समेत सभी सदस्य उपस्थित थे। 

इस पहल को लेकर उपस्थित लोगों ने संस्था की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के सेवा कार्य से समाज में आपसी सहयोग और सद्भावना का संदेश फैलता है।