बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी, मंदिर की पूजा-पाठ ठप
- Post By Admin on Jun 10 2024
.jpg)
मुजफ्फरपुर : बाबा गरीबनाथ मंदिर के पुजारी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। आज धरने का छठा दिन है, और इससे मंदिर की नियमित पूजा-पाठ बंद हो गई है।
पुजारियों ने बाबा गरीबनाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अध्यक्ष द्वारा उन्हें धमकाया गया है, जिससे सभी पुजारी आहत और आक्रोशित हैं। पुजारियों का यह भी कहना है कि समिति के उपाध्यक्ष और सचिव के खिलाफ भी उनकी नाराजगी है। उनकी मुख्य मांगें हैं कि या तो न्यास समिति को भंग किया जाए या फिर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और सचिव इस्तीफा दें।
इस धरने के समर्थन में मंदिर के आस-पास फूल-माला और प्रसाद बेचने वाले दुकानदार भी आज एक दिवसीय धरने पर बैठे। दुकानदारों का कहना है कि पुजारियों के धरने से पूजा-पाठ बंद होने के कारण उनकी आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ा है। एक दुकानदार ने बताया, “मंदिर में लोग पूजा, मुंडन, और नए वाहन की पूजा कराने आते हैं, लेकिन उन्हें अब मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। इससे हमारी बिक्री भी ठप हो गई है।”
धरने के कारण बाबा गरीबनाथ मंदिर में पूजा-पाठ और अन्य धार्मिक गतिविधियाँ ठप पड़ी हैं। स्थानीय श्रद्धालुओं और व्यापारी वर्ग में इस स्थिति को लेकर गहरी चिंता है, क्योंकि मंदिर क्षेत्र की व्यावसायिक गतिविधियाँ प्रभावित हो रही हैं।
बाबा गरीबनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है। यहाँ हर रोज़ सैकड़ों भक्त पूजा-अर्चना और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान करने आते हैं। पुजारियों और न्यास समिति के बीच लंबे समय से चल रही इस विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है, जिससे मंदिर की दैनिक क्रियाकलाप बाधित हो गए हैं।
न्यास समिति और पुजारियों के बीच समझौता न होने तक, धरना जारी रहने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन और धार्मिक संगठनों से इस मुद्दे को हल करने के लिए मध्यस्थता की अपेक्षा की जा रही है ताकि मंदिर की सामान्य गतिविधियाँ जल्द बहाल हो सकें और भक्तों को कोई असुविधा न हो।