महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज का भव्य रुद्राभिषेक और पूजन

  • Post By Admin on Jun 15 2024
महेश नवमी पर माहेश्वरी समाज का भव्य रुद्राभिषेक और पूजन

मुजफ्फरपुर : महेश नवमी के पावन अवसर पर माहेश्वरी समाज ने स्थानीय साहू रोड स्थित सिद्धेश्वर शिव मंदिर में विधिवत रुद्राभिषेक और पूजन का आयोजन किया। ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को महेश नवमी के रूप में समाज के उत्पत्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है।

पंडित शंभू झा के मंत्रोच्चार के साथ यजमान श्री रमेश जी तोषनीवाल ने पूजा संपन्न कराई। रुद्राभिषेक के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद और शरबत की व्यवस्था की गई।

इस आयोजन में संजय सोमानी, सुमित, इंदु आकाश, विकास, सरिता, पूनम गट्टानी, महावीर लड्ढा, झारखंड-बिहार की अध्यक्ष निर्मला जी लढा, सुनील-सुनीता मुंद्रा, किसन-शीतल डागा, राधेश्याम, सुजाता-हेमंत, धीरज-ज्योति राठी, अंशिका, कृति गट्टानी, प्राची, राधा सोमानी, सतनारायण, राज, प्रकाश, कमल, सरिता, ममता चांडक, वंदना, सरिता-बेला तोषनीवाल, निशा साबू, नेहा, अंकुर खटोड़, सोहन-सरिता गट्टानी समेत सभा के महिला और युवा संगठन के 50 से अधिक सदस्य उपस्थित थे।

पूजा के बाद, समाज के सदस्यों ने महेश नवमी के ऐतिहासिक महत्व और सामाजिक एकता पर चर्चा की, इस प्रकार धार्मिक और सामाजिक मूल्यों के संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया।