कार्तिक माह समापन पर महा सत्संग सह भंडारा, श्रीकांत बाबा ने दिया धर्म पालन का संदेश
- Post By Admin on Nov 07 2025
लखीसराय : कार्तिक माह के समापन अवसर पर शुक्रवार को लखीसराय शहर के पुरानी बाजार नया टोला वार्ड संख्या 12 स्थित रामबली यादव और लखिया देवी के आवास पर भव्य महा सत्संग सह भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में संत मेंही दास सत्संग के जिला आश्रम प्रमुख श्रीकांत बाबा और पृथ्वी बाबा मुख्य प्रवचनकर्ता के रूप में उपस्थित रहे।
सत्संग के दौरान श्रीकांत बाबा ने श्रद्धालुओं से कहा कि वर्तमान समय में सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलना ही जीवन का सच्चा उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि “धर्म की राह कठिन जरूर होती है, लेकिन अंत में वही मुक्ति का मार्ग देती है, जबकि अधर्म का सुख क्षणिक होता है।”
उन्होंने अनुयायियों से आग्रह किया कि वे सुबह-शाम नियमित रूप से संत मेंही दास का ध्यान करें, भजन-कीर्तन में समय लगाएं और झूठ, चुगली या विवाद से दूर रहें।
संत ने महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए कहा कि “सत्य के मार्ग पर चलने वाला व्यक्ति जीवन में ठोकरें जरूर खाता है, परंतु ईश्वर उसकी हर परीक्षा को आशीर्वाद में बदल देते हैं।”
कार्यक्रम के आयोजक रामबली यादव और लखिया देवी ने बताया कि वे हर वर्ष कार्तिक माह में प्रतिदिन सुबह और शाम संत मेंही दास का सत्संग आयोजित करते हैं, जिसका समापन सामूहिक महा सत्संग और भंडारे के साथ किया जाता है।
भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मौके पर अशोक मोदी, बुलबुल देवी, रेखा देवी, सुनीता देवी, संजू देवी, अनुराधा सिंह, वंदना कुमारी, अंकिता कुमारी, सृष्टि राज, शुभम कुमार, संस्कार कुमार, नैंसी कुमारी, मिस्टी कुमारी, सृष्टि कुमारी और छोटी कुमारी सहित कई भक्त मौजूद थे।