महाकाल सेवा दल द्वारा 21 जुलाई को भव्य पालकी शोभायात्रा का आयोजन

  • Post By Admin on Jul 07 2024
महाकाल सेवा दल द्वारा 21 जुलाई को भव्य पालकी शोभायात्रा का आयोजन

मुजफ्फरपुर : महाकाल सेवा दल की महिला टीम ने आगामी श्रावण मास के लिए तैयारियों की घोषणा की। रविवार को सरैयागंज स्थित महाकाल सेवा दल कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता प्रियांशु सिंह ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस साल भी 21 जुलाई को पहली सोमवारी की पूर्व संध्या पर उज्जैन की तर्ज पर शहर में भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली जाएगी।

महाकाल सेवा दल पिछले सात वर्षों से यह परंपरा निभा रहा है, जिसमें देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमाएँ और झाँकियाँ प्रस्तुत की जाती हैं। इस शोभायात्रा में शहरवासियों की भागीदारी के साथ-साथ श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति भी देखी जाती है, जिससे यात्रा की शोभा और बढ़ जाती है।

महिला अध्यक्ष सीमा चंद्रवंशी ने कहा कि शोभायात्रा के बाद दल के सदस्य पहली सोमवारी से बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए आए भक्तों की सेवा करेंगे। श्रावणी मेला के दौरान दल की महिला सदस्य तन, मन से श्रद्धालुओं की सेवा में जुटेंगी।

आमगोला स्थित शुभ आमंत्रण विवाह भवन में दूसरी और तीसरी सोमवारी के पूर्व महिला सदस्यों द्वारा सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें मेडिकल टीम, गर्म और ठंडा पानी, चाय, बिस्किट, फलाहार, प्रसाद रूपी भोजन, और संध्या को सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था की जाएगी।

इस अवसर पर महाकाल सेवा दल के प्रमुख सदस्य जैसे आकाश चौधरी, नंदनी, प्रियांशु, मेघा, आरती, प्रतिमा, प्रियंका, इशिका, अर्चना, मुस्कान, सोनम, दुर्गा, बेबी, लक्ष्मी, गुड़िया, पूनम, निशा, मांशी, मौसम, काजल, रिया, माला, स्वीटी, कंगना, अनोखी, प्रिया, गंगा, अंजलि, पायल, शालू, प्रतिज्ञा, सुमन आदि उपस्थित थे।