हनुमान जन्मोत्सव पर श्री हनुमान मंडल द्वारा निकाली गई भव्य ध्वजा यात्रा

  • Post By Admin on Apr 23 2024
हनुमान जन्मोत्सव पर श्री हनुमान मंडल द्वारा निकाली गई भव्य ध्वजा यात्रा

मुजफ्फरपुर : हनुमान जयंती के अवसर पर सिकंदरपुर स्थित श्री राम हनुमान मंडल द्वारा सोमवार से तीन दिवसीय 51वीं हनुमान वार्षिक जन्मोत्सव का शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर पूजन के बाद मंदिर प्रांगण से गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालुओं ने ध्वजा यात्रा निकाली। 

ध्वजा यात्रा शहर में गोला बांध रोड, दुर्गा स्थान मंदिर, काली कोठी, जुम्मा मस्जिद, पुरानी बाजार, सोनारपट्टी, बाबा गरीबनाथ रोड, सरैयागंज टॉवर होते हुए पुनः मंदिर पहुंचकर समाप्त हुआ। ध्वजा यात्रा में भगवान श्री गणेश, भगवान शंकर, राम दरबार की झांकी व बाल हनुमान के स्वरूप को भी प्रस्तुत किया गया। भगवान के इन दिव्य स्वरूपों का दर्शन कर श्रद्धालुओं का मन प्रफुल्लित हो गया। जय श्री राम जय हनुमान के नारों से वातावरण भक्तिमय हो गया था। झांकी को देखकर लोग भक्ति भाव से घर-घर से पुष्प वर्षा कर रहे थे।

आयोजकों ने कहा कि श्रीराम हनुमान मंडल 51वीं श्री हनुमान वार्षिक जन्मोत्सव मना रहा है। आयोजन के दूसरे दिन 23 अप्रैल को सुबह 10 बजे से महिलाएं पारंपरिक परिधान में सामूहिक सुंदरकांड पाठ करेंगी। कोलकाता से आए कलाकार भजन की प्रस्तुति देंगे और 24 अप्रैल को विभिन्न आयोजनों के बाद दोपहर 3 से 6 बजे तक महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।