भव्य कलश शोभा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
- Post By Admin on Mar 20 2018

लखीसराय : जिले के नया बाजार सूर्य नारायण घाट किऊल नदी के प्रागंण मे कल से महारूद्र यज्ञ आरम्भ होने जा रहा है | इसी को लेकर मंगलवार को 1101 कुमारी कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई | शोभायात्रा मे शमिल यज्ञ कमिटी के मंत्री अनुज सिहं, उपमंत्री किशोरी राम, अध्यक्ष सुनील राउत, उपाध्यक्ष बासो यादव, कोषाध्यक्ष मुन्ना राम, एवं सदस्य चन्दन, प्रदीप, शंकर नीरज ललित मोदी, समेत शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही यज्ञ के उपमंत्री किशोरी राम ने कहा की यज्ञ में आए हुऐ श्रधालुओं के रहने व खाने की समुचित व्यवस्था कमिटी की ओर से की गई है। कल संध्या 3 बजे अग्नि प्रज्वलित कर यज्ञ की शुरुआत होगी | वही लखीसराय जिला प्रशाशन की तरफ से सुरक्षा की समुचित प्रबंध की गई थी |