लालबाग के राजा स्वरूप की 10 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा होगी स्थापित

  • Post By Admin on Aug 22 2024
लालबाग के राजा स्वरूप की 10 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा होगी स्थापित

मुजफ्फरपुर : श्री गणेश पूजा व्यवसायिक समिति भगवानपुर गोलंबर के पास इस साल गणेशोत्सव में लालबाग के राजा स्वरूप की 10 फीट ऊंची गणेश प्रतिमा स्थापित करेगी। आयोजन 7 से 17 सितंबर तक होगा, जिसमें 11 दिवसीय उत्सव का आयोजन होगा। इस बार पूजा पंडाल में गौ माता के थन से शिवलिंग पर दूध गिरता हुआ दिखेगा, जो विशेष आकर्षण होगा।

समिति के अध्यक्ष शंकर प्रसाद यादव ने बताया कि प्रतिदिन सुबह और शाम गणपति की भव्य आरती होगी, जिसके बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। गणपति पूजन के मुख्य यजमान मनीष गुप्ता होंगे, जबकि आचार्य लालबाबू तिवारी मुख्य पुजारी के रूप में पूजा करेंगे। 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन महोत्सव का समापन होगा, जिसमें शाम को भंडारा आयोजित किया जाएगा।

आयोजन समिति के प्रवक्ता प्रकाश चंद्र जैन ने बताया कि इस बार 22 फीट का पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है। आयोजन में सुमन सिंह, रतन चौधरी, अजय प्रसाद सिंह, मकेश्वर सिंह, रौनक श्रीवास्तव, शनि राज, प्रिंयांशु तिवारी, करन कुमार और अन्य लोग पूरी लगन के साथ सहयोग कर रहे हैं।