मोतिहारी में ऐतिहासिक होगी उपेंद्र कुशवाहा की जनसभा
- Post By Admin on Dec 05 2024

मोतिहारी : राष्ट्रीय लोक मोर्चा सुप्रीमों, राज्यसभा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा बिहार यात्रा के दौरान 6 दिसंबर को मोतिहारी आयेंगे. मोतिहारी में श्री कुशवाहा की जनसभा ऐतिहासिक होगी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता तथा ढाका विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राम पुकार सिन्हा ने बताया कि बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर साहेब की महापरिणीर्वाण दिवस के अवसर पर 6 दिसंबर को मोतिहारी के नरसिंह बाबा मंदिर के प्रांगण में बिहार यात्रा के दौरान मोतिहारी पहुंच रहे हैं.
इस यात्रा के दौरान पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पार्टी के सदस्यता अभियान को गति देंगे.इसके साथ ही वे यहां एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. पार्टी के जिलाध्यक्ष ई रमेश पासवान के नेतृत्व में कार्यक्रम की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि भारत-नेपाल सीमाई इलाकों के ढाका, घोड़ासहन, बनकटवा ,छौड़ादानो,आदापुर, रक्सौल आदि क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे.