चंपारण दौरे पर नीतीश देंगे विकास की सौगात, जेडीयू का लालू परिवार पर हमला

  • Post By Admin on Sep 22 2025
चंपारण दौरे पर नीतीश देंगे विकास की सौगात, जेडीयू का लालू परिवार पर हमला

मोतिहारी : विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को चंपारण के दौरे पर रहेंगे, जहां वे करोड़ों रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर और बेतिया से शुरू होगा। वाल्मीकिनगर में वे डोम नहर पर बनने वाली सड़क और गंडक बराज के पास लव कुश पार्क जैसी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद बेतिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में वे महिलाओं से जन संवाद करेंगे और नरकटिया विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले जेडीयू एमएलसी खालिद अनवर ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा, "सीएम नीतीश कुमार जो कहते हैं, वो करते हैं।" इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि "पिता-पुत्र के बीच बिहार के धन को लेकर आपसी विवाद मचा हुआ है।"

कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी के मोतिहारी दौरे पर भी अनवर ने तंज कसते हुए कहा, "कोई आए या जाए, बिहार नीतीश कुमार का है और रहेगा।"

गौरतलब है कि सीएम का यह दौरा उनकी ‘प्रगति यात्रा’ का हिस्सा है, जिसकी शुरुआत दिसंबर 2024 में चंपारण से ही हुई थी। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि चुनाव से पहले एनडीए विकास के एजेंडे को जनता तक पहुंचाने में जुटा है।