बिहार में चुनाव से पहले अवैध हथियारों की छापेमारी, महिला समेत कई गिरफ्तार

  • Post By Admin on Sep 07 2025
बिहार में चुनाव से पहले अवैध हथियारों की छापेमारी, महिला समेत कई गिरफ्तार

मोतिहारी बिहार में आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए पूर्वी चंपारण जिले में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इस कार्रवाई में रामगढ़वा थाना क्षेत्र के बिनवलिया गांव में छापेमारी कर कई हथियार बरामद किए गए और एक महिला को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस को सूचना मिली थी कि हृदय यादव के घर में भारी मात्रा में हथियार छिपाए गए हैं। सूचना के आधार पर रक्सौल अनुमंडल पुलिस अधिकारी मनीष आनंद के नेतृत्व में विशेष टीम ने घर पर छापेमारी की। तलाशी अभियान के दौरान हृदय यादव के कमरे से एक पिस्टल, दो मैगजीन, एक देशी कट्टा बरामद हुआ, जबकि राम जी यादव के कमरे से एक नाली बंदूक मिली।

पुलिस ने बताया कि हृदय यादव पुलिस की मौजूदगी में फरार हो गया। पुलिस ने राम जी यादव की पत्नी लालमुनी देवी को हिरासत में लिया है और उनसे मामले की विस्तृत पूछताछ की जा रही है। रामगढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इसी बीच समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र में कृष्णा चौक से पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से तीन कट्टे बरामद हुए। आरोपियों की पहचान इंद्रवारा निवासी विकास कुमार और बिट्टू कुमार के रूप में हुई है। डीएसपी बीरेंद्र कुमार मेघावी ने बताया कि संदिग्धों की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद हथियार बरामद किए गए।

पुलिस ने अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त और चुनाव के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभियान को और तेज करने का भरोसा दिलाया है।