बसपा की रणनीति तैयार : बिहार में 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

  • Post By Admin on Sep 04 2025
बसपा की रणनीति तैयार : बिहार में 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान

मोतिहारी : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने इस साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। पार्टी ने घोषणा की है कि वह राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

बसपा के बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने गुरुवार को पूर्वी चंपारण के मुख्यालय मोतिहारी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "इस बार न तो हम एनडीए से किसी तरह का समझौता करेंगे और न ही महागठबंधन से। जनता अब दोनों बड़े गठबंधनों से तंग आ चुकी है। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और वह बदलाव बहुजन समाज पार्टी लेकर आएगी।"

अनिल कुमार ने बताया कि पार्टी 10 सितंबर से राज्यव्यापी यात्रा शुरू करने जा रही है, जो कैमूर जिले से शुरू होकर बिहार के विभिन्न जिलों में जाएगी। यह यात्रा जनता से संवाद स्थापित करने और पार्टी की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। यात्रा 18 सितंबर को मोतिहारी पहुंचेगी और इसमें पार्टी के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

बसपा प्रभारी ने कहा, "हमारी पार्टी मायावती की विचारधारा और महापुरुषों के सिद्धांतों पर चलती है। बसपा किसी विशेष वर्ग की नहीं, बल्कि हर आम आदमी की आवाज है। हम सत्ता के लिए नहीं, समाज के अंतिम व्यक्ति की भलाई के लिए चुनाव लड़ते हैं।"

मोतिहारी में हुई इस बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्हें चुनाव की तैयारियों और दिशा-निर्देशों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि वे गांव-गांव जाकर पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जनता तक पहुंचाएं।