तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर किया तीखा प्रहार, कहा- बिहार संभालने में असफल हो रही सरकार

  • Post By Admin on Sep 16 2024
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर किया तीखा प्रहार, कहा- बिहार संभालने में असफल हो रही सरकार

मुजफ्फरपुर : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य की नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोमवार को मुजफ्फरपुर में दो दिवसीय "कार्यकर्ता जन संवाद" कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए एनडीए सरकार की नीतियों और कार्यशैली पर जमकर निशाना साधा। बड़ी संख्या में आरजेडी कार्यकर्ताओं और नेताओं की मौजूदगी में तेजस्वी ने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

अपराध पर सरकार की नाकामी

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार को बने 8 महीने से अधिक हो गए हैं, लेकिन राज्य की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने विशेष रूप से मुजफ्फरपुर का जिक्र करते हुए कहा, "यहां हत्या, लूट, अपहरण, रेप और बैंक डकैती जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है, और पुलिस शराब के मामलों के पीछे भाग रही है।" उन्होंने सवाल उठाया कि जब राज्य में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, तब पुलिस की प्राथमिकता सिर्फ शराब पर क्यों केंद्रित है?

डिप्टी सीएम और सांसद पर सीधा हमला

तेजस्वी ने राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्रियों, विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी, पर सवाल उठाते हुए कहा, "इन दोनों उपमुख्यमंत्रियों ने अब तक क्या किया है? बिहार की जनता को इसका जवाब मिलना चाहिए।" साथ ही उन्होंने मुजफ्फरपुर के सांसद पर भी हमला बोलते हुए पूछा कि 9 महीने के मंत्रिमंडल में सांसद ने अपने क्षेत्र के लिए क्या किया है?

नीतीश कुमार की सरकार को बताया नाकाम

तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए कहा, "नीतीश कुमार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो चुका है। राज्य में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन कोई भी इन समस्याओं का संज्ञान नहीं ले रहा है। बिहार आज पूरी तरह से बेकाबू हो चुका है और नीतीश कुमार से राज्य संभल नहीं रहा है।"

तेजस्वी के इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है, और आने वाले दिनों में आरजेडी के इस तीखे रुख से बिहार की राजनीति में नई हलचल देखने को मिल सकती है।