नीतीश कुमार पर तेजस्वी का हमला, कहा– बिहार को अब डुप्लीकेट नहीं, असली मुख्यमंत्री चाहिए

  • Post By Admin on Sep 13 2025
नीतीश कुमार पर तेजस्वी का हमला, कहा– बिहार को अब डुप्लीकेट नहीं, असली मुख्यमंत्री चाहिए

नीतीश को ‘डुप्लीकेट मुख्यमंत्री’ बताकर गरजे तेजस्वी, कहा– बिहार को चाहिए विजन वाला नेता

मुजफ्फरपुर : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले के कांटी विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नीतीश कुमार को ‘डुप्लीकेट मुख्यमंत्री’ करार देते हुए कहा कि बिहार को अब ऐसा नेता चाहिए, जो विजन रखता हो और विकास कर सके।

तेजस्वी यादव ने जनता से सवाल किया, “क्या बिहार को विजन वाला मुख्यमंत्री चाहिए या बुजुर्ग मुख्यमंत्री?” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि इस सरकार में कभी चूहा पुल गिरा देता है, तो कभी करोड़ों की शराब गायब हो जाती है।

उन्होंने महागठबंधन सरकार की पूर्व उपलब्धियों का जिक्र करते हुए दावा किया कि हमारी वजह से ही नीतीश कुमार को 125 यूनिट बिजली मुफ्त करनी पड़ी। जबकि महागठबंधन पहले ही 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर चुका था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही “माई बहन मान योजना” के तहत हर महिला को 2,500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

महिला रोजगार योजना पर सवाल उठाते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार अभी महिलाओं को 10,000 रुपये दे रही है, लेकिन बाद में समीक्षा कर पैसा बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि इस झांसे में न आएं।

नेता प्रतिपक्ष ने भ्रष्टाचार को भी बड़ा मुद्दा बताया। उन्होंने कहा, “बिहार के किसी भी ब्लॉक ऑफिस में जाइए, बिना घूस दिए कोई काम नहीं होता। आप ही बताइए, क्या कोई काम बिना पैसे दिए होता है?”

तेजस्वी ने नौजवानों पर हो रही पुलिस कार्रवाई, महंगाई और बेरोजगारी पर भी सरकार को घेरा और मोदी-नीतीश सरकार को जनता को ठगने वाली सरकार बताया। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को जिताने की अपील करते हुए कहा कि बदलाव अब जरूरी है।