एसयूसीआई (सी) प्रत्याशी ने क्षेत्र में किया जनसंपर्क, मतदाताओं से पक्ष में मतदान की अपील
- Post By Admin on Apr 09 2024

मुजफ्फरपुर : मंगलवार को वैशाली लोकसभा क्षेत्र से एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) प्रत्याशी नरेश राम ने कांटी विधानसभा क्षेत्र के ढ़ेवहा, अकुराहा, भेरियाहीं, सलोना, कोठियां, वीरपुर, बरियारपुर सहित दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया और उन्होंने किसान, मजदूर और छात्र- नौजवानों से अपील किया कि जन आंदोलन की एकमात्र भरोसेमंद पार्टी एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) के उम्मीदवार को सहयोग और समर्थन देकर चुनाव में जीताने का काम करें।
इस देश में 1952 से चुनाव हो रहा है। प्रत्येक 5 वर्ष पर पूंजीपतियों की कोई ना कोई भरोसेमंद पार्टियां चुनाव जीतती है लेकिन आज तक आम जनता के जीवन में कोई बदलाव नहीं हुआ। सिर्फ और सिर्फ पूंजीपत्तियों का विकास हुआ है और आम जनता तंगहाली की हालत में जी रही है। इन सभी के खिलाफ आप लोग एकजुट होकर एसयूसीआई (सी) के पक्ष में मतदान करें।
जनसंपर्क अभियान में किसान नेता जय मंगल पंडित, शिवबालक कुमार, उमाकांत कुमार, राजेश पासवान, प्रेम कुमार राम, सहदेव पासवान, कुमोद कुमार, प्रमोद बैठा, पूनदेव पंडित, राजेश पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे।