तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता संवाद की तैयारी को लेकर राजद ने की समीक्षा बैठक
- Post By Admin on Sep 09 2024
मुजफ्फरपुर : आगामी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की तैयारी को लेकर राजद की ओर से एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मुजफ्फरपुर जिला अतिथिगृह में हुई, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मधु मंजरी, आरज़ू खान और जिला संगठन प्रभारी सह प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया को संबोधित किया।
चितरंजन गगन ने बताया कि, “अन्य पार्टियों में नेता से मिलने के लिए लोग पटना या दिल्ली जाते हैं, लेकिन राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब खुद कार्यकर्ताओं से मिलने मुजफ्फरपुर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेंगे और समाधान का प्रयास करेंगे।” उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का एक बड़ा प्रयास है, जिसमें तेजस्वी यादव खुद सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे।
कार्यक्रम में पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रखंड अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष, प्रदेश के पदाधिकारी, मेन विंग्स के पंचायत अध्यक्ष, और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। जिला अतिथिगृह में भी कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों से तेजस्वी यादव मुलाकात करेंगे।
इसके बाद, मुजफ्फरपुर जिला संगठन प्रभारी चितरंजन गगन की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “अब नेता आपसे सीधा संवाद कर रहे हैं। सभी कार्यकर्ताओं को अब पूरी मेहनत से जुट जाना चाहिए। हमारा लक्ष्य जिला की 11 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करना है, और इसके लिए जो कार्यकर्ता मेहनत करेंगे, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।”
बैठक में कई प्रमुख नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे, जिनमें जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, निरंजन राय, अमर पासवान, पूर्व सांसद अर्जुन राय, गणेश भारती, केदारनाथ प्रसाद गुप्ता, सुधीर यादव, शंकर यादव, पृथ्वीनाथ राय, और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे।
राजद की यह बैठक तेजस्वी यादव के आगामी मुजफ्फरपुर दौरे को सफल बनाने के उद्देश्य से की गई, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।