राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी ने कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

  • Post By Admin on Jan 20 2025
राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी ने कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय लोक निर्माण पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन निजी होटल, अंडी गोला, मुजफ्फरपुर में किया गया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केदार प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता श्याम कुमार, महिला अध्यक्ष रंजीता देवी, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सीमा कुमारी और आनंद पटेल ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।

समारोह में रमेश कुमार, रूपेश कुमार, आनंद पासवान, राकेश कुमार, विजय कुमार सुमन, अवधेश पटेल, वंटी पटेल, संजय कुमार मेहता, राजेश पटेल, चंदेश्वर राम, राजा पासवान, जितेंद्र राम, नवल किशोर सिंह, जयप्रकाश कुमार, मुस्कान केशरी, विजय मिश्रा, पूर्णिमा अमित पटेल, कंचन कुमारी, चंचल कुमारी सहित विभिन्न प्रखंडों से आए दर्जनों कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र, और फूल माला के साथ सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान, समान एवं गुणवत्तापूर्ण रोज़गार आधारित समान शिक्षा और समान चिकित्सा को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी की सरकार बनने पर समान शिक्षा प्रणाली को लागू किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पार्टी बिहार के सभी विधानसभा क्षेत्रों सहित मुजफ्फरपुर की 11 सीटों पर भाजपा से सीधा मुकाबला करेगी।

कार्यक्रम में कला संस्कृति प्रकोष्ठ की ओर से पांच सूत्रीय मांगों का भी प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें जिले के प्रत्येक वार्ड और पंचायत में कला भवन का निर्माण, कला सेवकों की बहाली, कला प्रदर्शन के लिए ऑडिटोरियम/नगर भवन की नि:शुल्क उपलब्धता, ग्रामीण और युवा कलाकारों के लिए नि:शुल्क कला एवं सांस्कृतिक प्रशिक्षण, और जिले में विजुअल आर्ट एवं परफॉर्मिंग आर्ट की पढ़ाई की व्यवस्था की मांगें शामिल थीं।

इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और पार्टी के भविष्य की योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।