दूसरी बार बिहार यात्रा पर राहुल गांधी, राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज
- Post By Admin on Feb 04 2025

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक बार फिर बिहार की यात्रा पर पटना आ रहे हैं। महज 18 दिनों के अंदर राहुल गांधी की यह दूसरी बिहार यात्रा है। राहुल गांधी इस बार स्वतंत्रता सेनानी जगलाल चौधरी के जयंती समारोह में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आगामी 5 फरवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित श्री जगलाल चौधरी की 130वीं जन्म जयंती समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने कहा, "कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है और बड़ी संख्या में कांग्रेसी पटना जाएंगे ताकि वे राहुल गांधी को सुन सकें और उनके साथ अपने विचारों का आदान-प्रदान कर सकें।"
बताते चलें कि बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में छोटे अंतराल में राहुल गांधी की दूसरी बिहार यात्रा को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। वहीं, चुनाव को देखते हुए भी राहुल गांधी का बिहार दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस समारोह में राहुल गांधी की उपस्थिति पार्टी के लिए एक बड़ी प्रेरणा का स्रोत होगी और इसका प्रभाव आगामी चुनावों पर भी पड़ सकता है।