सही जगह बटन दबाने से मिलता है विकास, गलत जगह से विनाश : जेपी नड्डा
- Post By Admin on Sep 07 2024
भागलपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बीते शुक्रवार को भागलपुर में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में बड़ा राजनीतिक हमला बोला। बिना लालू यादव का नाम लिए उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "सही जगह ऊंगली दबने से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बनते हैं, एम्स बनते हैं और बिहार को 60 हजार करोड़ का बजट मिलता है। वहीं, गलत जगह बटन दबने से दिनदहाड़े मां-बहनों की इज्जत चली जाती है और राज्य का विनाश होता है।"
नड्डा का यह बयान आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए एक राजनीतिक चाल के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने इस दौरान लोगों को लालू-राबड़ी शासन की याद दिलाते हुए कहा कि अब जनता को सही चुनाव करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए सरकार के आने से बिहार, जो कभी 'बीमारू राज्य' के रूप में जाना जाता था, अब विकासशील राज्यों की सूची में अग्रसर है।
समारोह में उपस्थित उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी इस मौके पर अपनी बातें रखीं। सम्राट चौधरी ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में भागलपुर में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन एक बड़ी उपलब्धि है। अब यहां के लोगों को इलाज के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय का काम जल्द ही शुरू होगा और एयरपोर्ट के प्रस्ताव पर भी तेजी से काम हो रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विभाग की ओर से दी जा रही सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में न केवल इलाज की सुविधा दी है बल्कि बीमारी से बचाव की नीति भी बनाई है।