छात्र राजद की बैठक में 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा
- Post By Admin on Jan 20 2025

मोतिहारी : छात्र राजद के जिला अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रखंड अध्यक्षों को बुलाया गया। बैठक में 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर जोर दिया गया। जिला अध्यक्ष राकेश यादव ने इस अवसर पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी चुनाव में सफलता प्राप्त करने के लिए हर बूथ पर पार्टी की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए और कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया जाए।
बैठक में जिला महासचिव जितेंद्र कुमार सहित सभी प्रखंड अध्यक्ष भी मौजूद रहे। जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी के विस्तार और मजबूत बनाने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया। राकेश यादव ने कहा कि पार्टी की नीतियों और विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय रहना होगा।
इस बैठक में छात्र राजद के नेतृत्व ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए जोश और उत्साह का संचार किया और पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कदम उठाने की दिशा में पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।