एक-एक तीर से फूटेगा 10 लालटेन : ललन सिंह

  • Post By Admin on May 22 2024
एक-एक तीर से फूटेगा 10 लालटेन : ललन सिंह

सीवान : बुधवार को जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह सीवान पहुंचे. जहां उन्होंने एनडीए कार्यालय में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव 4 जून के बाद स्थाई तौर पर आराम करेंगे. तेजस्वी यादव को घूम घूम कर ये बताना चाहिए कि उनके माता-पिता ने जब बिहार में 15 वर्ष तक शासन किया था, उस वक्त बिहार की क्या हालत थी. तेजस्वी यादव को जनता को बताना चाहिए कि उस दौरान शाम 7 बजे के बाद घर से कोई नहीं निकलता था, दहशत बनी रहती थी. ये आज तक बिहार की जनता भूली नहीं है.

वहीं, रोहिणी आचार्य के आतंक वाले बयान पर भी ललन सिंह ने लालू परिवार को जमकर लताड़ा. उन्होंने कहा कि उनको अपने माता-पिता से पूछना चाहिए कि उस वक्त कैसा गुंडा राज था, कोई घर से नहीं निकलता था. दहशत और आतंक का माहौल था. सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन के आतंक का जिक्र करते हुए ललन सिंह ने कहा कि जब समता पार्टी बनाए थे तब सीवान का कोई भी टेंट वाला दरी भी देने को तैयार नहीं था. छपरा से टेंट और दरी लेकर आए थे. लोग खुल के सामने आकर नहीं सुनते, चुपके से हमारी बातों को सुनते थे. जब आपके माता-पिता बिहार में बिजली नहीं दिए, इसलिए आप लोग लालटेन घुमाते थे. नीतीश जी ने बिहार को बिजली से चकाचक कर दिया. अब जनता लालटेन में नहीं बिजली की रौशनी में रहना पसंद करेगी. उनको लालू परिवार को सलाह दी है कि लालटेन अब बदल दीजिए नहीं तो एक-एक तीर से 10 लालटेन फूटेगा.