बिहार में फिर से बालिका गृह कांड, डीएम ने 3 को निलंबित कर जांच कराई शुरू

  • Post By Admin on Mar 24 2025
बिहार में फिर से बालिका गृह कांड, डीएम ने 3 को निलंबित कर जांच कराई शुरू

सिवान : जिले के जिरादेई प्रखंड स्थित भैंसाखाल वृहद आश्रय गृह से 13 बालिकाओं के फरार होने की घटना ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया है। घटना के महज कुछ ही घंटों बाद जिला प्रशासन ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए तत्काल बड़ी कार्रवाई की है। जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने लापरवाही बरतने वाले तीन कर्मियों को निलंबित कर दिया है। ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान को भी सस्पेंड कर दिया गया है।

प्रशासन ने बालिकाओं की बरामदगी के लिए दो विशेष टीमें गठित कर दी हैं। इसमें एक धावा दल और एक संयुक्त जांच दल शामिल है, जो लगातार बालिकाओं की तलाश में जुटे हैं। जिला बाल संरक्षण इकाई ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, फरार बालिकाओं की जल्द से जल्द बरामदगी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही आश्रय गृह की सुरक्षा व्यवस्था की भी गहन समीक्षा शुरू कर दी गई है। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और लापरवाही या किसी भी स्तर पर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही तय है।

भाकपा (माले) विधायक ने उठाए गंभीर सवाल, की न्यायिक जांच की मांग

इस बीच भाकपा (माले) विधायक अमरजीत कुशवाहा ने इस मामले को लेकर प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि 20 फीट ऊंची दीवार और कंटीले तारों से घिरे बालिका गृह से इतनी संख्या में लड़कियों का फरार होना कई गंभीर सवाल खड़े करता है।

उन्होंने आशंका जताई कि यह सिर्फ भागने की घटना नहीं, बल्कि किसी बड़ी साजिश या यौन शोषण की तरफ इशारा कर रही है। विधायक ने कहा कि कहीं यह घटना बड़े अधिकारियों और रसूखदारों की मिलीभगत का नतीजा तो नहीं? इसकी निष्पक्ष और उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सख्त सजा मिल सके।