मुजफ्फरपुर में कांग्रेस पार्टी की गारंटी घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य
- Post By Admin on Apr 16 2024

मुजफ्फरपुर : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की गारंटी को घर-घर तक पहुँचाने के लिये जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल के अध्यक्षता में बैठक की गई। इस बैठक में जिले के दोनों संसदीय क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल ने कहा कि कांग्रेस ने मोदी सरकार के दस वर्षों के कार्यकाल के बाद भी जनता की समस्याओं को सुनकर गारंटी दी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से निर्वाचन क्षेत्र में जनसंपर्क को मजबूत करने का आग्रह किया।
बैठक में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं में मुकेश त्रिपाठी, महताब आलम सिद्दकी, जमाल नासिर, लालबाबु राय, जुही प्रियतम, महेन्द्र श्रीवास्तव, डॉ. शंभू राम, कौशल किशोर चौधरी, दिलीप चौधरी, लक्ष्मण ठाकुर, त्रिभुवन पटेल, कृष्णमुरारी सिंह, सविता श्रीवास्तव, रितेश सिन्हा, सुरेश चन्द्रवंशी, कुणाल सहाय, कुणाल रंजन, विकास कुमार टुल्लू, जावेद खान, रविशंकर राय, पप्पू अली खान, रामसागर प्रसाद, चन्द्रशेखर सिंह, मो अशफाक, मोहन बैठा, प्रेम कुमार पंडित आदि शामिल थे।