मुन्ना शुक्ला के जातिसूचक बयान पर संत रविदास महासंघ ने जताई आपत्ति

  • Post By Admin on Apr 03 2024
मुन्ना शुक्ला के जातिसूचक बयान पर संत रविदास महासंघ ने जताई आपत्ति

मुजफ्फरपुर : बुधवार को संत रविदास मंदिर, बखरी चौक पर संत रविदास महासंघ के प्रदेश महासचिव जय मंगल राम की अध्यक्षता में लालगंज के पूर्व विधायक एवं वर्तमान वैशाली लोकसभा प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला द्वारा दिए गए जातिसूचक बयान के सम्बंध में एक मीडिया समागम आयोजित किया गया।

मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव ने कहा कि वर्तमान वैशाली लोकसभा प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला के बयान, "हम भूमिहार हैं, कोई चमार नहीं" ने समाज में जातिवाद का विवाद उत्पन्न किया। अपने इस बयान से उन्होंने दलितों का अपमान किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी यह बयान बहुत ही चर्चा में रहा। संत रविदास महासंघ के प्रदेश महासचिव जय मंगल राम ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए संघ की बैठक बुलाई और संघ की ओर से निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को मुन्ना शुक्ला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई जाएगी साथ ही उनका पुतला दहन किया जाएगा। 

बैठक में संगठन के नेता सत्येंद्र कुमार सत्यम, जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, राहुल कुमार, राजू राम, जोगिंदर राम, महेश राम, भूषण राम, उमेश राम, राजू राम, जय मंगल राम यादव जैसे नेता शामिल थे।