दलित समाज के लोगों ने समाजसेवी सावन पांडेय की बनाई 51 फीट की कट आउट मूर्ति
- Post By Admin on Sep 22 2024
मुजफ्फरपुर : जिले के नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पताही पंचायत में अति पिछड़ा वर्ग के युवाओं ने सावन पांडेय को विशेष सम्मान देते हुए उनकी 51 फीट की कटआउट मूर्ति बनाई। यह सम्मान कार्यक्रम सावन पांडेय के समाज के प्रति समर्पण और उनके द्वारा किए गए सेवा कार्यों के प्रति आभार प्रकट करने हेतु आयोजित किया गया। युवाओं ने उन्हें एक सामाजिक योद्धा के रूप में पहचान दिलाई, जो बिना भेदभाव के समाज के कमजोर और अति पिछड़े वर्गों के अधिकारों और उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं।
कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने बताया कि सावन पांडेय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को घर-घर तक पहुँचाने का काम करते हैं। वह लोकतंत्र की महत्ता और वोट के अधिकार की ताकत को समझाते हुए अति पिछड़ा और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लोगों को जागरूक करते हैं। उनके प्रयासों से समाज में राजनीतिक और सामाजिक जागरूकता बढ़ी है। पांडेय हमेशा से दलित और वंचित वर्गों की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान करने में अग्रणी रहे हैं।
आयोजकों ने विशेष रूप से इस बात को उजागर किया कि कोरोना महामारी के दौरान सावन पांडेय ने दलित परिवारों के लिए देवदूत की तरह काम किया। उन्होंने न केवल आर्थिक सहायता दी बल्कि आवश्यक सामग्री और स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाईं। आज भी वे किसी भी जरूरतमंद की सहायता के लिए तत्पर रहते हैं। उनके इन्हीं कार्यों के कारण युवाओं ने उन्हें 51 फीट की कटआउट मूर्ति बनाकर सम्मानित किया।
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक संतोष राम, गोसाई राम, दीना राम, हुलास पासवान, तपेश्वर माझी, नीतीश रजक, कृष्णा यादव, राकेश साहू, दिलेश्वर माझी और विकास महतो समेत सैकड़ों युवा उपस्थित रहे। सभी ने सावन पांडेय के समाज सेवा और जनसमर्पण को सराहा और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह समाज के लिए काम करने की प्रेरणा दी।