पारू की दलित बेटी हत्या कांड पर बीएसपी की प्रेस वार्ता, राजद नेता के बयान पर जताई कड़ी आपत्ति
- Post By Admin on Aug 22 2024

मुजफ्फरपुर : पारू की दलित बेटी के हत्या कांड के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जिला इकाई मुजफ्फरपुर ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान स्थानीय राजद नेता द्वारा दिए गए विवादित बयान पर बसपा नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई। प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो के खिलाफ दिए गए बयान को डॉ. विजयेश ने भ्रामक और तथ्यहीन करार दिया गया और इसकी कड़ी निंदा की।
प्रेस वार्ता में बसपा नेताओं ने पुलिस प्रशासन पर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने पारू थाना अध्यक्ष और पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए बयानों में विरोधाभास को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया। बसपा नेता डॉ. विजयेश ने कहा कि जब लड़की का शव नग्न अवस्था में पाया गया था, तो इसे सिर्फ हत्या के रूप में देखना तर्कसंगत प्रतीत नहीं होता। उन्होंने एसएसपी द्वारा मामले को साधारण हत्या के रूप में दिखाने पर भी सवाल उठाए।
डॉ. विजयेश ने कहा कि "मेडिकल जांच रिपोर्ट के अनुसार, मृतका के शरीर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जो पुलिस के बयान से मेल नहीं खाते। इस विरोधाभास को लेकर बसपा नेताओं ने आश्चर्य व्यक्त किया और इस हत्या कांड की सीबीआई जांच की मांग की।"
प्रेस वार्ता के दौरान बसपा के जिला अध्यक्ष राजेंद्र राम, पूर्व लोकसभा प्रभारी ओम विजयेश कुमार, जिला प्रभारी विजय पुरी हिट, बालकनाथ साह, आलोक कुमार, शिवाजी राम, संतलाल राम, रामचंद्र पासवान और ब्रज पासवान सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में इस मामले में निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की, ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके और पीड़िता को न्याय मिल सके।
प्रेस वार्ता के अंत में, बसपा नेताओं ने यह भी कहा कि अगर जल्द ही इस मामले में न्याय नहीं हुआ, तो पार्टी जिला स्तर पर व्यापक आंदोलन करेगी। उन्होंने आम जनता से भी इस लड़ाई में समर्थन देने की अपील की।