तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु मतदान केंद्रों के प्रस्ताव पर बैठक आयोजित
- Post By Admin on Nov 12 2024

सीतामढ़ी : बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-2024 के मतदान केंद्रों के प्रस्ताव पर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सह–जिला निर्वाचन अधिकारी रिची पांडेय ने की। बैठक में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. विपिन कुमार ने जानकारी दी कि कुल 22 अनुमोदित मतदान केंद्रों के अतिरिक्त 32 सहायक मतदान केंद्रों का प्रस्ताव भारतीय निर्वाचन आयोग को भेजने के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव 1000 से अधिक निर्वाचकों की संख्या को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। अनुमोदित मतदान केंद्रों के आधार पर इन सहायक मतदान केंद्रों का निर्धारण किया गया है।
जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहमति प्राप्त करने के बाद यह जानकारी दी कि मतदान केंद्रों एवं सहायक मतदान केंद्रों का अंतिम प्रस्ताव अब नक्शा सहित निर्वाचक अधिकारी, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र-सह–आयुक्त तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर को भेजा जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें ताकि आगामी निर्वाचन का सफलतापूर्वक आयोजन सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में डीडीसी मनन राम, अपर समाहर्ता (राजस्व) संदीप कुमार और विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। ज्ञात रहे कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सीतामढ़ी जिले में कुल 43,000 निर्वाचक पंजीकृत हैं।