बिहार लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में 54 उम्मीदवारों का जनता लिखेगी भविष्य 

  • Post By Admin on May 07 2024
बिहार लोकसभा चुनाव : तीसरे चरण में 54 उम्मीदवारों का जनता लिखेगी भविष्य 

लोकसभा चुनाव में अब तक दो चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. मंगलवार को तीसरे चरण की वोटिंग है. तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में मतदान जारी है. इस चरण में कुल 54 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 51 पुरुष और तीन महिलाएं हैं. मतदाताओं की सुविधा को लेकर हर पोलिंग बूथ पर पीने के ठंडा पानी की व्यवस्था की गई है. प्रचंड गर्मी और लू के थपेड़ों को देखते हुए चुनाव आयोग ने सभी पोलिंग बूथ पर पीने के पानी के अलावा ओआरएस की सुविधा उपलब्ध कराने का ऐलान किया है. मतदाताओं को धूप और गर्मी से बचाने के लिए बूथों पर शामियाना भी लगाया गया है. बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए 5 लोकसभा क्षेत्रों में 13 चलंत मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

बिहार के पांच लोकसभा सीट पर 3 बजे तक कुल 46.69 % से मतदान हुआ है. सुपौल में  48.36  %, अररिया में 48.98%, मधेपुरा में 46.59 %, खगड़िया में 46.65 % व झंझारपुर में 42.94 % मतदान हुआ है.