अमेजन ने बिहार के सौरव शक्ति को 1.2 करोड़ रुपये का पैकेज दिया, टोक्यो में मिलेगी जॉब
- Post By Admin on Apr 05 2025
 
                    
                    अररिया : बिहार के अररिया जिले के सौरव शक्ति को अमेजन कंपनी ने 1.20 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है। सौरव आईआईटी धनबाद में बीटेक (फ्यूल मिनरल मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग) के फाइनल ईयर के छात्र हैं और उन्हें अमेजन जापान की ओर से ऑफ कैंपस जॉब ऑफर मिला है। सौरव को टोक्यो में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर काम मिलेगा।
इस सफलता पर सौरव के परिवार में खुशी का माहौल है, खासकर उनकी मां रानी कुमारी की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। सौरव ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा फारबिसगंज में हुई और जेईई एडवांस क्वालिफाई करने के बाद उन्होंने आईआईटी धनबाद में एडमिशन लिया।
सौरव ने अपनी नौकरी के लिए अमेजन के चार राउंड इंटरव्यू को पार किया, जिसमें दिसंबर से जनवरी के बीच प्रक्रिया चली। सौरव का अगला लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा देना है, और वह दो-तीन साल जापान में काम करने के बाद भारत वापस लौटकर UPSC की तैयारी करेंगे।