10 वर्षों से अधूरा पड़ा पुल, ग्रामीणों की उम्मीदों पर फिरा पानी
- Post By Admin on Mar 01 2025

अररिया : बिहार के अररिया जिले के कुशियार गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 के किनारे स्थित एक पुल पिछले दस वर्षों से अधूरा पड़ा है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 2.5 करोड़ रुपये की लागत से इस पुल का निर्माण कार्य 2015 में शुरू हुआ था, लेकिन ठेकेदार के काम छोड़ देने और विभागीय लापरवाही के कारण यह आज भी पूरा नहीं हो सका है।
निर्माण कार्य की शुरुआत और ठेकेदार की लापरवाही
कुशियार गांव में कोसी नदी पर बनने वाला यह पुल 58.62 मीटर लंबा है। इसका निर्माण कार्य 16 जून 2015 को शुरू होकर जून 2016 में पूरा होना था। लेकिन ठेकेदार के बीच में ही काम छोड़कर फरार हो जाने के कारण पुल का निर्माण अधूरा रह गया। इस पुल के पूरा होने से NH 27 से जोगबनी के दक्षिणी इलाके तक सीधा संपर्क स्थापित होता, जिससे हजारों ग्रामीणों को लाभ मिलता।
एप्रोच पथ की अनुपस्थिति और विभागीय प्रतिक्रिया
पुल का निर्माण तो किया गया, लेकिन उस पर चढ़ने के लिए आवश्यक एप्रोच पथ नहीं बनाया गया, जिससे पुल का उपयोग संभव नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण कार्य विभाग के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर धनिक लाल मंडल ने इस संबंध में कहा कि पुल के स्पैन बढ़ाने के लिए विभाग को पत्र लिखा गया है। हालांकि, उन्होंने ठेकेदार का नाम बताने से इंकार किया और कैमरे पर कोई टिप्पणी करने से भी बचते नजर आए।
दस वर्षों बाद स्पैन बढ़ाने की याद
दस वर्षों से अधूरे पड़े इस पुल के स्पैन बढ़ाने की बात अब उठाई जा रही है, जिससे विभागीय लापरवाही और अनदेखी पर सवाल उठ रहे हैं। ग्रामीणों की उम्मीदें अब भी इस पुल के पूर्ण निर्माण और एप्रोच पथ के निर्माण की प्रतीक्षा में हैं, ताकि उनकी दैनिक यात्रा में सुविधा हो सके और क्षेत्र का समग्र विकास संभव हो सके।