कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
- Post By Admin on May 13 2023
 
                    
                    नवादा: कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की विधानसभा चुनाव में जीत पर शनिवार को नवादा जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय परिसर में अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी है।
जिला अध्यक्ष मनटन सिंह ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की जीत आने वाले चुनाव में राष्ट्रीय राजनीति की दिशा तय करेगी ।वहीं कांग्रेसियों ने संकल्प लिया कि गांव-गांव जाकर कांग्रेस पार्टी द्वारा देश के लिए किए गए कार्यों का प्रचार- प्रसार जोर शोर से करेंगे ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शिक्षाविद डॉ अनुज सिंह ने अपने आवासीय परिसर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं को मिठाईयां खिलाकर उन्हें बधाई दी है। डॉ सिंह ने कहा कि कांग्रेस की जीत निश्चित तौर पर देश का भविष्य तय करेगी ।उन्होंने कहा कि सफलता से कार्यकर्ताओं को काम करने की जरूरत है ।वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस पुरानी अवस्था में पहुंच जाएगी।