बिहार में महिलाओं को गर्भवती करने के बदले लाखों का ऑफर कर हुई ठगी

  • Post By Admin on Jan 08 2025
बिहार में महिलाओं को गर्भवती करने के बदले लाखों का ऑफर कर हुई ठगी

नवादा : बिहार के नवादा जिले में साइबर ठगों का एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इन ठगों ने महिलाओं को गर्भवती करने के बदले लाखों रुपये का लालच देकर उन्हें ठगी का शिकार बनाया। यह नया तरीका न केवल हैरान करने वाला है, बल्कि समाज में झांसे और धोखाधड़ी की नई परिभाषा भी गढ़ता है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पूरे नेटवर्क को खंगालने का काम जारी है।

साइबर ठगों ने अपनाया नया तरीका, “ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब” का झांसा

साइबर अपराधियों का यह गिरोह नौकरी के अवसरों का लालच देकर लोगों को फंसाता था। इन ठगों ने विशेषकर उन लोगों को निशाना बनाया जो रोज़गार की तलाश में थे। गिरोह ने “ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब” और “प्ले ब्वॉय सर्विस” जैसी अजीब नामक सेवाओं का ऑफर दिया, जो सुनने में असामान्य और हैरान करने वाली लगती हैं। ठगों के अनुसार, इन नौकरियों के लिए महिलाओं को गर्भवती करना होता था और इसके बदले में वे 5 लाख रुपये तक का भुगतान करने का वादा करते थे। अगर काम में सफलता नहीं मिलती, तो भी एक निश्चित रकम 50 हजार रुपये की पेशकश की जाती थी।

साइबर अपराधियों ने लोगों से रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर की ठगी 

जब कोई व्यक्ति इस जाल में फंस जाता था, तो ठग उनसे रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर ऑनलाइन भुगतान करवाते थे। यह राशि 500 रुपये से लेकर 20 हजार रुपये तक हो सकती थी। इस ठगी के मामले में लाखों रुपये का नुकसान तो हुआ ही, साथ ही लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और सुरक्षा भी खतरे में पड़ी।

पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्य पकड़े, महत्त्वपूर्ण साक्ष्य बरामद

नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 6 एंड्रॉयड मोबाइल, वॉट्सऐप चैट्स, ऑडियो रिकॉर्डिंग्स और लेन-देन के विवरण बरामद हुए हैं। इन साक्ष्यों की मदद से पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्य तक पहुंचने में सफल हो सकती है। गिरफ्तार किए गए ठगों की पहचान राहुल कुमार, भोला कुमार और प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार के रूप में हुई है। ये ठग भारत के विभिन्न राज्यों के लोगों को विभिन्न नौकरियों का झांसा देकर उनसे पैसे ऐंठते थे।

पुलिस का अलर्ट : ठगी के ऐसे मामलों से रहे सावधान

नवादा के डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि ये ठग पिछले कुछ सालों से इस ठगी के धंधे में शामिल थे और अब तक कई लोगों को ठग चुके थे। इस मामले की जांच अभी भी जारी है और पुलिस गिरोह के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अजनबी कॉल या नौकरी के झांसे में न आएं और रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर किसी भी प्रकार का भुगतान न करें।