चलती बाइक में लगी आग, युवक ने कूदकर बचाई जान, मचा हड़कंप
- Post By Admin on Apr 01 2025

नवादा: जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक एक चलती बाइक में आग लग गई। बाइक में आग लगते ही बाइक सवार युवक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते बाइक में आग तेज़ी से फैलने लगी और फिर बाइक की टंकी में जोरदार विस्फोट हुआ। यह घटना नगर थाना क्षेत्र के प्रसाद बीघा में हुई।
जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार की सुबह नेमदारगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के रहने वाले धनंजय कुमार अपनी बाइक से अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचगामा स्थित ईट भट्टा जा रहे थे। इस दौरान उनकी अपाची बाइक में अचानक आग लग गई। समय रहते उन्होंने बाइक छोड़ दी और खुद दूर खड़े हो गए। इसके बाद आसपास के लोग दूर से ही बाइक जलते हुए देख रहे थे, लेकिन कोई भी आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा सका।
आग लगने के बाद जैसे ही लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटें तेज़ हो गईं। पूरी बाइक आग की चपेट में आ गई और फिर बाइक की तेल की टंकी में तेज़ ब्लास्ट हुआ। हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इलाके में भारी संख्या में लोग जमा हो गए। फिलहाल, इस घटना में बाइक में आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सौभाग्य से किसी की जान की हानि नहीं हुई है।