गश्ती पुलिस पर युवकों ने किया हमला, बढ़ा विवाद
- Post By Admin on Sep 27 2024

नवादा : बिहार के नवादा जिले में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां डायल 112 की पुलिस टीम पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस की गाड़ी शहर में गुजर रही थी। बताया गया है कि युवकों ने बिना किसी कारण पुलिस टीम को गाली दी, जिससे विवाद शुरू हुआ।
पुलिस टीम ने युवकों को गाली देने का कारण पूछने के लिए अपनी गाड़ी रोकी। पुलिस के सवाल पर युवकों का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने टीम पर हमला कर दिया। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि युवकों की भीड़ ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की।