कल्याणपुर में तेजी से बढ़ रहा जन सुराज का कारवां
- Post By Admin on Dec 07 2024

मोतिहारी : जन सुराज पार्टी के संगठन का विस्तार पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से हो रहा है. जन सुराज के सूत्राधार प्रशांत किशोर की कार्यशैली एवं स्पष्टवादी विचारधारा से प्रभावित होकर काफी संख्या में लोग जन सुराज पार्टी से जुड़ रहे हैं. राजद गठबंधन एवं एनडीए के बाद अब बिहार के लोग जन सुराज को तीसरे विकल्प के रुप में देख रहे हैं. जन सुराज पार्टी के प्रदेश कार्यवाहक समिति के सदस्य सुबोध कुमार तिवारी के नेतृत्व में पार्टी का सदस्यता अभियान पूरे कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में चलाया जा रहा है.
सदस्यता अभियान के प्रगति की जानकारी देते हुए श्री तिवारी ने बताया कि बिहार के सत्ताधारी एवं विपक्षी गठबंधन की कार्यशैली से नाराज बिहार के लोग तेजी से जन सुराज की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. श्री तिवारी ने बताया कि सदस्यता अभियान के प्रथम चरण में आगामी होली तक पूरे कल्याणपुर क्षेत्र में 10 हजार लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान के प्रथम चरण में कल्याणपुर एवं कोटवा प्रखंड के करीब एक हजार से अधिक लोग जन सुराज से जुड़ चूके हैं.
जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारेगा जन सुराज
जन सुराज प्रदेश कार्यवाहक समिति के सदस्य श्री तिवारी ने बताया कि कल्याणपुर विधानसभा का इलाका जिले का सबसे पिछड़ा और ग्रामीण क्षेत्र है. यहां के कई गांव अभी भी विकास के मामले में काफी पिछड़े हुए हैं. उन्होंने बिहार के ग्रामीण इलाकों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को नाकाफी बताते हुए यहां की शिक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगाया. श्री तिवारी ने कहा कि 2025 के विधानसभा चुनाव में अगर बहुमत मिला तो सरकार बनते ही जन सुराज पार्टी बिहार की बदहाल चिकित्सा एवं शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने का काम करेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार में आते ही हमारी पार्टी बिहार के विकास योजनाओं में मची लूट पर रोक लगाते हुए जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करेगी. श्री तिवारी ने बिहार में सत्ता एवं व्यवस्था परिवर्तन के लिए लोगों से अधिकाधिक संख्या में जन सुराज पार्टी से जुड़ने का आग्रह किया.